Kangra News: पावरलिफ्टिंग में महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन

शाहपुर/रैत (कांगड़ा)। राष्ट्रीय फेडरेशन कप क्लासिक एवं इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में महाराष्ट्र ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत में चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा मुख्यातिथि रहे। चैंपियनशिप में देशभर से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ओवरऑल प्रदर्शन में महाराष्ट्र प्रथम, तेलंगाना द्वितीय और उत्तर प्रदेश तृतीय स्थान पर रहा। इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग में पुरुष 83 किग्रा वर्ग में तमिलनाडु के निशांत शर्मा एवं महिला 76 किग्रा वर्ग में महाराष्ट्र की निवेदिता खरकड़ ने पहला स्थान हासिल किया। इसी वर्ग में दिल्ली के हिमांशु राणा दूसरे और राजस्थान के योगिंद्र सोगरवाल तीसरे स्थान पर रहे। 93 किग्रा वर्ग में उत्तर प्रदेश के रंजीत प्रथम, गुजरात के यश चव्हाण द्वितीय और हिमाचल के शिव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 105 किग्रा वर्ग में जम्मू-कश्मीर के रोनित वर्मा पहले और कर्नाटक के सचिन तुकाराम दूसरे स्थान पर रहे। महिला 76 किग्रा वर्ग में उत्तराखंड की संतोष कौर दूसरे और संगीता तीसरे स्थान पर रहीं। महिला 84+ किग्रा वर्ग में महाराष्ट्र की आश्लेषा गुडेकर प्रथम, हरियाणा की ज्योति द्वितीय तथा पंजाब की सोनम तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं 84+ किग्रा वर्ग में रंगू विरचि (तेलंगाना) प्रथम, नगम गनाना (अरुणाचल) द्वितीय व अवलीन कौर (पंजाब) तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों की सम्मान राशि में ऐतिहासिक वृद्धि कर रही है। एशियाई खेलों के पदक विजेताओं की राशि व डाइट मनी बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अन्य प्रदेशों में प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को निशुल्क हवाई यात्रा उपलब्ध करा रही है, जिसका समूचा खर्च सरकार वहन करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीघ्र चार इनडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे। मंत्री ने फेडरेशन को एक लाख तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।कार्यक्रम में शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पावरलिफ्टिंग में महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar