Maharashtra: ठाणे में मराठी और गैर-मराठी विक्रेताओं आपस में भिड़े, महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

ठाणे जिले के डोंबिवली में त्योहारों के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉल को लेकर मराठी और गैर-मराठी विक्रेताओं के बीच मंगलवार को जोरदार विवाद हो गया। इस दौरान एक गैर-मराठी महिला विक्रेता ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों सूझबूझ दिखाते हुए उसे समझा-बुझाकर शांत किया। गौरतलब है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब मराठी भाषी महिलाओं के एक समूह को कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) की ओर से स्टॉल लगाने की आधिकारिक अनुमति मिली थी। लेकिन जब वे जगह पर पहुंचीं, तो पहले से कब्जा जमाए गैर-मराठी विक्रेताओं ने जगह खाली करने से इनकार कर दिया। बहस से शुरू हुए विवाद ने धीरे-धीरे उग्र रूप ले लिया। इस बीच नगर निगम के अतिक्रमण विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि यह स्थल मराठी विक्रेताओं को ही आवंटित किया गया था। उन्होंने कहा कि उनके बार-बार समझाने के बावजूद गैर मराठी लोग मानने को तैयार नहीं थे। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर स्थिति को फिलहाल शांत किया गया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है ताकि किसी भी तरह की नई झड़प को रोका जा सके। बीड़ में किसानों के तालाब निर्माण की मांग पर विरोध हिंसक: 5 बसें क्षतिग्रस्त, 6 घायल महाराष्ट्र के बीड़ जिले के काईज तहसील में किसानों के तालाब निर्माण की मांग को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में हिंसा फैल गई। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थरबाजी की गई, जिससे महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की 5 बसें क्षतिग्रस्त हो गईं और 6 लोग घायल हो गए। यह आंदोलन अब 12वें दिन पर पहुंच चुका था। वहींयुवा नेता स्वप्निल महादेव वार्पे ने भीड़ को संबोधित करते हुए जहरीली दवा का सेवन किया। पुलिस ने उन्हें तुरंत काईज उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे की चिकित्सा के लिए स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण सरकारी अस्पताल, अंबेजोगाई रेफर कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Maharashtra: ठाणे में मराठी और गैर-मराठी विक्रेताओं आपस में भिड़े, महिला ने की आत्मदाह की कोशिश #IndiaNews #National #SubahSamachar