Maharashtra: ठाणे नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन, मुंबई कोस्टल रोड पर टनल की दीवार से टकराई कार

महा विकास अघाड़ी के घटक दलों ने सोमवार को MNS के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ठाणे नगर निगम मुख्यालय के सामने मार्च निकाला। यह प्रदर्शन आगामी नगर निगम चुनावों से पहले एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से किया गया। प्रदर्शन का मकसद ठाणे शहर में व्यापक भ्रष्टाचार, खराब प्रबंधन और नागरिकों की समस्याओं जैसे कि ट्रैफिक जाम, पानी की कमी और अवैध निर्माण पर निंदा करना था। मार्च गडकरी रंगमंच से शुरू होकर TMC मुख्यालय तक गया। कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडे और संयुक्त प्लेकार्ड उठाकर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। हालांकि शुरुआत में कांग्रेस नेता नहीं पहुंचे, लेकिन शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण बाद में मार्च में शामिल हुए और कमिश्नर से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: ठाणे नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन, मुंबई कोस्टल रोड पर टनल की दीवार से टकराई कार #IndiaNews #National #MaharashtraNewsAndUpdates #MaharashtraNews #MaharashtraUpdates #MaharashtraPolitics #MaharashtraCrime #MaharashtraNewsInHindi #SubahSamachar