Maharashtra: एमबीबीएस छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार; आरोपियों में दो सहपाठी भी शामिल
महाराष्ट्र के सांगली जिले में तीसरे वर्ष की एमबीबीएस छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा के दो सहपाठियों व उनके एक साथी को वारदात के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पुणे, सोलापुर और सांगली के रहने वाले हैं। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 27 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया, 18 मई को मूल रूप से कर्नाटक के बेलगावी की रहने वाली छात्रा और आरोपियों ने रात 10 बजे थिएटर में फिल्म देखने की योजना बनाई, पर छात्रा को आरोपी एक फ्लैट में ले गए। पुलिस ने बताया, आरोपियों ने छात्रा को नशीला पेय पिलाया, जिससे उसे चक्कर आने लगे। इसके बाद दुष्कर्म किया व धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो गंभीर अंजाम भुगतना होगा। आरोपियों की उम्र 20 से 22 साल के बीच है। वारदात के बाद पीड़िता ने माता-पिता को पूरी बात बताई, जिसके बाद उन्होंने यहां विश्रामबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 24, 2025, 06:11 IST
Maharashtra: एमबीबीएस छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार; आरोपियों में दो सहपाठी भी शामिल #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar