Maa Annapurna Mandir: पांच दिन होंगे मां अन्नपूर्णा के दर्शन, 17 से लग जाएगी कतार; तैयारियां शुरू
मां अन्नपूर्णेश्वरी के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन धनत्रयोदशी से शुरू हो जाएंगी। अन्नपूर्णा मंदिर में मां के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन के लिए 17 अक्तूबर से ही श्रद्धालु कतारबद्ध हो जाएंगे। मंदिर में भी पांच दिनों के उत्सव व दर्शन पूजन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। काशी जोन के एडीसीपी ने मंगलवार को मंदिर के महंत शंकर पुरी से मिलकर तैयारियों का जायजा लिया। मंगलवार को काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के महंत शंकर पुरी से मुलाकात करके 18 अक्तूबर से शुरू हो रहे मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन पूजन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। श्रद्धालुओं के दर्शन और प्रवेश-निकास मार्गों के बारे में जाना। इसके साथ ही एडीसीपी ने मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का भी निरीक्षण किया। एडीसीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाए और सभी प्रवेश-निकास मार्गों को व्यवस्थित किया जाए ताकि धनतेरस और उसके बाद भक्तों को दर्शन में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि वृद्ध, महिला और दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित की जाए। मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बताया कि मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों में बैरिकेडिंग, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और कैमरों की निगरानी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर में व्यवस्थाओं के पूर्ण होने के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन का शुभारंभ धनतेरस से होगा। मां अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन 18 से 22 अक्तूबर तक होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 11:27 IST
Maa Annapurna Mandir: पांच दिन होंगे मां अन्नपूर्णा के दर्शन, 17 से लग जाएगी कतार; तैयारियां शुरू #CityStates #Varanasi #AnnapurnaTemple #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar