Lungs Cancer: नॉन स्मोकर्स में लंग्स कैंसर के क्या लक्षण होते हैं? सिगरेट नहीं पीते फिर भी रहें सावधान

कैंसर वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ती गंभीर बीमारियों में से एक है। इसके हर साल न सिर्फ बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं बल्कि इस कैंसर से लाखों लोगों की मौत भी हो रही है। फेफड़ों की कोशिकाएं जब अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं, तो इससे कैंसर होने का खतरा रहता है। लाइफस्टाइल की गड़बड़ी, धूम्रपान, पर्यावरणीय परिस्थितयों कोइस कैंसर के बढ़ते मामलों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार माना जाताहै। आंकड़े बताते हैं कि लंग्स कैंसर, कैंसर से होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण है और ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा रिपोर्ट किया जाने वाला कैंसर भी है। साल 2022 में इसके लगभग 2.5 मिलियन (25 लाख) नए मामले आएऔर 18 लाख से अधिक लोगों की मौतहो गई। बढ़ती उम्र वालीआबादी और लंग्स कैंसर के रफ्तार को देखते हुए विशेषज्ञों की चिंता है कि साल 2050 तक मामलों में लगभग 90% की बढ़ोतरी हो सकती है। फेफड़ों के कैंसर के लिए मुख्य रूप से धूम्रपान (85% मामलों) की आदत को जिम्मेदार माना जाता है। हालांकि अध्ययनों की रिपोर्ट बताती है कि नॉन स्मोकर्स यानी जो लोग सिगरेट नहीं पीते हैं उनमें भीइस कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 11:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lungs Cancer: नॉन स्मोकर्स में लंग्स कैंसर के क्या लक्षण होते हैं? सिगरेट नहीं पीते फिर भी रहें सावधान #HealthFitness #National #LungCancerInNonSmokers #LungCancer #LungDisease #SymptomsOfLungCancer #नॉनस्मोकर्समेंलंग्सकैंसर #बिनाधूम्रपानकेलंग्सकैंसर #फेफड़ोंकाकैंसर #लंग्सकैंसर #SubahSamachar