लविवि: स्नातक के पाठ्यक्रमों की पांचवीं आवंटन सूची जारी
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश परीक्षा-2025 की काउंसिलिंग के क्रम में पांच पाठ्यक्रमों के सीटों के लिए पांचवीं आवंटन सूची बुधवार को जारी कर दी गई है। प्रवेश समन्वयक प्रो. अनित्य गाैरव ने बताया कि बीएससी-एग्रीकल्चर, बीकाॅम, बीबीए-टूरिज्म व डीफार्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पांचवीं आवंटन सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।अभ्यर्थी आवंटित सूची देख कर सीटें सुनिश्चित करने को 23 अगस्त तक फीस जरुर जमा कर दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:16 IST
Read More:
Amar Ujala
लविवि: स्नातक के पाठ्यक्रमों की पांचवीं आवंटन सूची जारी #AmarUjala #SubahSamachar
