Magh Purnima 2026: इन चार राशियों पर है भगवान विष्णु की कृपा, धन संपत्ति में रहेगी समृद्धि

Lord Vishnu Lucky Zodiac Signs: पूर्णिमा हिंदू धर्म में हमेशा से ही अत्यंत महत्वपूर्ण और शुभ मानी जाती है। हर महीने की पूर्णिमा का धार्मिक महत्व होता है, लेकिन साल 2026 की दूसरी पूर्णिमा, यानी माघ पूर्णिमा, विशेष रूप से पावन और श्रेष्ठ मानी जा रही है। इसे माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन परंपरा के अनुसार श्रीहरि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जिससे घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद विशेष रूप से प्राप्त होता है और इससे जीवन में नए अवसर और खुशियाँ आती हैं। February Rashifal 2026:फरवरी का महीना किन राशि वालों के लिए रहेगा भाग्यशाली, यहां पढ़ें मासिक राशिफल ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, 12 राशियों में कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिनपर भगवान विष्णु की कृपा विशेष रूप से बनी रहती है। माघ पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर ये राशियां अपने जीवन में शुभ परिवर्तन, सफलता और समृद्धि अनुभव करेंगी। आइए जानते हैं, श्रीहरि की कौन-सी प्रिय राशियां हैं, जिनके लिए माघ पूर्णिमा से नए और अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। 2026 में कब बजेंगी शहनाइयां:यहां देखें विवाह के शुभ मुहूर्त और गुरु-शुक्र के उदय अस्त होने का समय

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 31, 2026, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Magh Purnima 2026: इन चार राशियों पर है भगवान विष्णु की कृपा, धन संपत्ति में रहेगी समृद्धि #Predictions #National #MaghPurnima2026 #MaghiPurnima #FullMoonDayHindu #LordVishnuBlessings #MaghPurnimaSignificance #VishnuFavouriteZodiacSigns #MaghPurnimaAstrology #FullMoonFebruary2026 #SubahSamachar