Baghpat News: गिद्दा और रेवड़ी की मिठास के साथ मनाई लोहड़ी

बागपत। नगर में शुक्रवार को लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने आग जलाकर मंगल गीत गाए। लोगों ने मूंगफली और रेवड़ी बांटकर एक-दूसरे को त्योहार की बधाई दी। गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारे में शुक्रवार को लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। समाज के लोगों ने गुरुद्वारे के बाहर आग जलाकर आग में तिल की आहुतियां दीं। महिलाओं ने गीत गाकर नृत्य किया। त्योहार पर पहली पर लोहड़ी मना रहे नव दंपत्तियों के जीवन में खुशी और बच्चों के सुखमय जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। महिलाओं और पुरुषों ने एक-दूसरे को मूंंगफली और रेवड़ी बांटकर त्योहार की बधाई दी। मंगली अरोडा, कृष्णा देवी, ज्ञानी महाराज, सोनू अरोड़ा, नरेंद्र नारंग, राजेश खुराना, नितिन, सचिन लोट्टा, मोहित खट्टर, मोनू आरोड़ा, सोनू मखीजा सहित समाज के काफी लोग मौजूद रहे। बागपत के गुरूद्घारा में लोहड़ी के गीतों पर नृत्य करते श्रद्घालु

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Baghpat



Baghpat News: गिद्दा और रेवड़ी की मिठास के साथ मनाई लोहड़ी #Baghpat #SubahSamachar