Chamba News: चोटियों में हल्का हिमपात, निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी
चंबा। जिला मुख्यालय चंबा में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, भरमौर और पांगी की चोटियों में हल्की बर्फबारी होने से शीतलहर बढ़ गई। उधर, खेतों में धान की फसल की कटाई में जुटे किसानों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। उन्हें फसल के भीगने का डर सता रहा है। किसान मनोज कुमार, राजीव कुमार, सोनू कुमार, राजीव कुमार, कपिल कुमार और राजीव कुमार ने बताया कि भटियात क्षेत्र के अधीन आने वाले परिक्षेत्र में धान की कटाई का कार्य चला हुआ है, लेकिन मौसम के बदले तेवर उनकी दिक्कतें बढ़ा रहे हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दियों में पशुओं के लिए घास की कटाई का काम चला हुआ है। बारिश उनकी चिंताओं को बढ़ाने का काम कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:57 IST
Chamba News: चोटियों में हल्का हिमपात, निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar