Chamba News: बनीखेत में हाईवे के पास जमीन धंसी, दो घर और शोरूम खतरे की जद में

डलहौजी (चंबा)। डलहौजी उपमंडल के बनीखेत स्थित बोनकरी मोड़ पर भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे के साथ लगती जमीन के धंसने से दो रिहायशी मकान खतरे की चपेट में आ गए हैं। घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं, जिसके चलते घर मालिकों ने समय रहते अपना सामान सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर लिया है। इसी स्थान पर स्थित एक फर्नीचर के बड़े शोरूम को भी खाली करवाया गया है, क्योंकि इसके पिछले हिस्से में भी दरारें देखी गई हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जमीन धंसने की घटनाएं क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही हैं। डलहौजी के एसडीएम अनिल भारद्वाज ने मौके का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। दोनों मकानों में दरारें गहरी हो चुकी हैं, जिसके चलते एहतियात के तौर पर घरों और शोरूम को खाली करवा दिया है। बनीखेतमेंजमीनधंसनेसेक्षतिग्रस्तहुआमकान।संवाद बनीखेतमेंजमीनधंसनेसेक्षतिग्रस्तहुआमकान।संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 22:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: बनीखेत में हाईवे के पास जमीन धंसी, दो घर और शोरूम खतरे की जद में #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar