Traffic Violation: लैम्बॉर्गिनी कार से खतरनाक ड्राइविंग, वीडियो वायरल होते ही बंगलूरू पुलिस ने गाड़ी की जब्त

बंगलूरू में एक महंगी सुपरकार को लापरवाही से चलाने का मामला सामने आया है। Lamborghini (लैंबॉर्गिनी) दुनिया की कुछ सबसे शानदार परफॉर्मेंस कार बनाती है। हालांकि, लोग अक्सर इन हाई-एंड परफॉर्मेंस कारों को लापरवाही से चलाते हैं, और इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो भरे पड़े हैं। ऐसे ही एक मामले में, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद बंगलूरू पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए Lamborghini Aventador SVJ को नियम तोड़ने के आरोप में जब्त कर लिया। वीडियो में सड़क पर तेज रफ्तार और खतरनाक ड्राइविंग साफ देखी जा सकती है। यह भी पढ़ें -Traffic Jam:दुबई में घंटों जाम में फंसे ऑफिस जाने वाले, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- बदनाम सिर्फ बंगलूरू होता है!

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 20:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Traffic Violation: लैम्बॉर्गिनी कार से खतरनाक ड्राइविंग, वीडियो वायरल होते ही बंगलूरू पुलिस ने गाड़ी की जब्त #Automobiles #National #TrafficViolation #TrafficChallan #Bengaluru #SubahSamachar