चंडीगढ़ सेक्टर-15 में लाला लाजपत राय की 161वीं जयंती, प्रदर्शनी और स्वास्थ्य शिविर आयोजित
सेक्टर 15 के लाला लाजपत राय भवन में बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 161वीं जयंती पर उनके कपड़ों, उनकी लिखी और पढ़ी किताबों की प्रदर्शनी लगाई गई्र। इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। लाला लाजपत राय की परपोती अनीता गोयल ने प्रदर्शनी और स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया। लालाजी की कपड़ों और किताबों की प्रदर्शनी द्वारका दास लाइब्रेरी में लगाई गई। इसका समापन वीरवार को होगा। अनीता गोयल ने बताया कि हमें इस बात की बहुत खुशी है कि मैं अपने परदादा के पहले कपड़े, उनकी पढ़ी और लिखी किताबें और चिटियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए बहुत ही गर्व और भावुक करनेवाला क्षण है। लालाजी की कहानियां उनके ड्राइवर मुंशीजी बताया करते थे। उन्होंने कहा कि घर में कोई भी आता था तो लालाजी उसे बहुत आदर के साथ बैठाते और उनका हाल पूछते। वे किसी को निराश नहीं करते थे। लालाजी ने अपना लाहौर का बहुत बड़ा बंगला दान कर दिया था। उन्होंने अपनी पत्नी को बताया तो वह उसमें से कुछ सामान निकालना चाहती थी तो लालाजी ने मना कर दिया था। कहा कि सबकुछ दान कर दिया कुछ भी मत उठाना, और उस बंगला से चल दिए थे। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय के बारे में पाठय पुस्तकों में बढ़ाया जाना बहुत जरूरी है। युवा उनसे प्ररित होकर समाज और देश के लिए बेहतर योगदान दे सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 14:43 IST
चंडीगढ़ सेक्टर-15 में लाला लाजपत राय की 161वीं जयंती, प्रदर्शनी और स्वास्थ्य शिविर आयोजित #CityStates #Chandigarh-punjab #ChandigarhNews #ChandigarhNewsToday #ChandigarhNewsInHindi #चंडीगढ़समाचार #चंडीगढ़न्यूज़ #LalaLajpatRai #Lalaji #PunjabKesari #FreedomFighter #LahoreLegacy #SubahSamachar
