Kolkata: कोलकाता में बिम्सटेक प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन 13 से, व्यापार और उद्योग प्रतिनिधि होंगे शामिल

सदस्य देशों के सरकारी अधिकारियों, नीति निर्माताओं और कारोबारियों को एक साथ लाने के उद्देश्य से अगले सप्ताह कोलकाता में बिम्सटेक प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आईसीसी के एक बयान के अनुसार, 13 जून से शुरू होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में बिम्सटेक के सात सदस्य देशों- बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के 400 से अधिक व्यापार और उद्योग प्रतिनिधि शामिल होंगे। बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकॉनोमिक कोऑपरेशन (बिम्सटेक) एक क्षेत्रीय संगठन है जिसे 1997 में स्थापित किया गया था। इस क्षेत्र की संयुक्त आबादी 1.68 अरब से अधिक है। सम्मेलन कई मुद्दों पर करेगा ध्यान केंद्रित सम्मेलन के दौरान बिम्सटेक क्षेत्र के 140 से अधिक वक्ताओं का एक उच्च-स्तरीय सत्र भी होगा। यह कार्यक्रम व्यापार सुविधा, कृषि-खाद्य, बुनियादी ढांचे के विकास, डिजिटल कनेक्टिविटी, टिकाऊ पर्यटन, स्वास्थ्य देखभाल, चाय, रत्न और आभूषण, जलवायु परिवर्तन, स्टार्टअप और बढ़ावा देने वाले नवाचार सहित कई मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब श्रीलंका और बांग्लादेश आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।बयान में कहा गया है कि यह कार्यक्रम व्यवसायों को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने और देशों के बीच संभावित खरीदारों और भागीदारों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। सीमा पार सहयोग को बढ़ावा देने में करेगा मदद सीमा पार सहयोग को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय व्यापार और निवेश के विकास में योगदान देने में भी मदद करेगा। जारी एक बयान में कहा गया है कि इस क्षेत्र में एक प्रमुख आर्थिक महाशक्ति बनने की क्षमता है, लेकिन इसे व्यापार बाधाओं, बुनियादी ढांचे की बाधाओं और नियामक मुद्दों सहित कई चुनौतियों का समाधान करने की जरूरत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 08, 2023, 04:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kolkata: कोलकाता में बिम्सटेक प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन 13 से, व्यापार और उद्योग प्रतिनिधि होंगे शामिल #IndiaNews #National #BimstecExpo #Conclave #Kolkata #GovernmentOfficials #Policymakers #BusinessLeaders #Bangladesh #Bhutan #India #SubahSamachar