Kashi Tamil Sangamam-4: आइए तमिल सीखें को समर्पित होगा काशी तमिल संगमम, 1400 प्रतिनिधि होंगे शामिल
उत्तर और दक्षिण के संबंधों को मजबूत करने के लिए काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण की शुरुआत रही है। काशी में होने वाले इस आयोजन में 1400 प्रतिनिधि शामिल होंगे। कर्पोम तमिल यानी आइए तमिल सीखें की थीम पर आधारित काशी तमिल संगमम उत्सव के केंद्र में तमिल भाषा को रखा गया है। दो दिसंबर को इसकी शुरुआत होगी और समापन रामेश्वरम में होगा। बनारस में दो दिसंबर से शुरू होने वाले काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण के माध्यम से पूरे देश को सभी भारतीय भाषाएं हमारी भाषाएं हैं और एक भारतीय भाषा परिवार का हिस्सा हैं का संदेश दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य तमिल भाषा को देश के अन्य भागों में पहुंचाना, सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनाना, शास्त्रीय तमिल ग्रंथों में संरक्षित प्राचीन ज्ञान के क्षितिज का विस्तार करना और अन्य भारतीय भाषाओं में इसका प्रसार करना है। इस उत्सव के जरिये तमिल भाषा और साहित्य की समृद्ध विरासत को बढ़ावा देने के साथ ही भारत की भाषाई विविधता और एकता का उत्सव मनाया जाएगा। इस वर्ष होने वाले आयोजन में रामेश्वरम में आयोजित समापन समारोह आकर्षण का केंद्र होगा। इसके साथ तमिल कर्पोम के माध्यम से उत्तर भारत के छात्रों को तमिलनाडु में तमिल सीखने में सक्षम बनाने और अगस्त्य अभियान तेनकाशी से काशी तक की यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। इसके माध्यम से राष्ट्र के प्रति तमिलनाडु के समृद्ध योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। काशी में शुरू होने वाले काशी तमिल संगमम में सात श्रेणियों के लोग आएंगे। इसमें छात्र, शिक्षक, लेखक एवं मीडिया प्रतिनिधि, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, पेशेवर एवं शिल्पकार, महिलाएं और आध्यात्मिक विद्वान होंगे। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। दूसरे संस्करण का पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन काशी तमिल संगम का दूसरा संस्करण 17 से 30 दिसंबर 2023 तक नमो घाट पर आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:02 IST
Kashi Tamil Sangamam-4: आइए तमिल सीखें को समर्पित होगा काशी तमिल संगमम, 1400 प्रतिनिधि होंगे शामिल #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar
