Kanpur Weather Update: हवा और बारिश खत्म करेगी प्रदूषण, हवाएं भी करेंगी AQI कम, तापमान में नहीं होगी तब्दीली
कानपुर में प्रदूषण को हवा और बारिश खत्म करेगी। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि गुरुवार से हवाओं की रफ्तार में तेजी आ सकती है। इससे प्रदूषण कम होना शुरू होगा। इसके बाद 28 अक्तूबर को बारिश की संभावना है। इससे पटाखों का धुआं बिल्कुल खत्म हो जाएगा। साथ ही, एक्यूआई कम होगा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। 26-27 अक्तूबर से यह आगे बढ़ जाएगा। इसके प्रभाव से 28 अक्तूबर को कानपुर परिक्षेत्र और आसपास बारिश की संभावना है। इसके पहले तापमान में खास तब्दीली नहीं होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 11:42 IST
Kanpur Weather Update: हवा और बारिश खत्म करेगी प्रदूषण, हवाएं भी करेंगी AQI कम, तापमान में नहीं होगी तब्दीली #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurWeather #RainInKanpur #KanpurAirPollution #SubahSamachar