Kanpur: भांजी को बहाल फुसलाकर खाते से उड़ाए एक लाख, रिपोर्ट दर्ज
पनकी निवासी व्यक्ति ने मंगलवार को एक युवक पर उसकी भांजी को बहला फुसलाकर कर खाते से एक लाख रुपये उड़ाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग भांजी उनके परिवार के साथ पनकी में रहती है। पनकी के रतनपुर निवासी कुंदन सिंह से भांजी की दोस्ती हो गई। आरोप है कुंदन ने भांजी को बहलाफुसला कर किसी तरह उनके खाते की डिटेल लेकर बीती 24 अगस्त को 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। आरोपी ने उनके घर से बेटे का एटीएम व मोबाइल भी चुरा लिया। इससे कई बार में 50 हजार रुपये निकाल लिए। सीपी से न्याय की गुहार लगाई। पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 18:55 IST
Kanpur: भांजी को बहाल फुसलाकर खाते से उड़ाए एक लाख, रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #Crime #CrimeNews #SubahSamachar
