Kanpur: शातिरों ने प्रतिरक्षा कर्मी और प्रोफेसर से हजारों ठगे, पुलिस जांच में जुटी
गोविंदनगर में प्रतिरक्षा कर्मी और प्रोफेसर को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। शातिरों ने प्रतिरक्षा कर्मी को दो लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर 14 हजार रुपये ठगे तो वहीं, प्रोफेसर के खाते से करीब 46 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ितों ने गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुजैनी ए ब्लाॅक निवासी उमेश श्रीवास्तव प्रतिरक्षा कर्मी हैं। उमेश के अनुसार रविवार दोपहर उनके पास दो नंबरों से फोन काॅल आई। काॅल करने वाले ने अपना नाम गुलशन बताते हुए धानी इंडिया से दो लाख रुपये का लोन दिलाने का दावा किया। हामी भरने पर फाइल चार्ज के नाम पर 1550 रुपये और फिर जीएसटी के नाम पर दो बार में करीब साढ़े 12 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद भी लोन नहीं मिला और शातिर ने फोन स्विच ऑफ कर लिया। वहीं, निजी कॉलेज के 11 ब्लाॅक गोविंदनगर निवासी प्रोफेसर डाॅ. हर्ष चावला के खाते से रविवार देर रात नौ बार में करीब 46 हजार रुपये पार हो गए। प्रोफेसर का दावा है कि उन्होंने किसी के भी साथ मोबाइल का ओटीपी शेयर नहीं किया। गोविंदनगर इंस्पेक्टर रिकेश सिंह ने बताया कि जिन खाताें में जो धनराशि गई है उसे होल्ड कराने का प्रयास किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:50 IST
Kanpur: शातिरों ने प्रतिरक्षा कर्मी और प्रोफेसर से हजारों ठगे, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar
