Kanpur: बंगलूरू के लिए 10 से रोज भरें उड़ान, मुंबई की निरस्त होने से हुए परेशान, इंडिगो ने जारी किया शेड्यूल
बंगलूरू के लिए 10 दिसंबर से रोज उड़ान भर सकते हैं। अभी तक बंगलूरू की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही थी। बंगलूरू के लिए फ्लाइट रोज होने से सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को होगा। कानपुर से काफी संख्या में छात्र बंगलूरू में पढ़ते हैं। वह लखनऊ से फ्लाइट पकड़ते थे। अब अपने शहर से ही फ्लाइट मिल जाएगी। इंडिगो ने रविवार को नया शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं, रविवार को मुंबई की फ्लाइट निरस्त रही, जबकि दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट समय से आईं और गईं। नए शेड्यूल के अनुसार, कानपुर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 10:45 बजे आएगी और 12:45 बजे जाएगी। वहीं, बंगलूरू वाली फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को 10:15 बजे आएगी और 12:50 बजे जाएगी। दूसरी फ्लाइट 1:25 बजे आएगी और 4:05 बजे जाएगी। इसी तरह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बंगलूरू वाली फ्लाइट सुबह 9:30 बजे आएगी और 12:05 बजे जाएगी। दूसरी फ्लाइट 12:35 बजे आएगी और 1:15 बजे जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 23:55 IST
Kanpur: बंगलूरू के लिए 10 से रोज भरें उड़ान, मुंबई की निरस्त होने से हुए परेशान, इंडिगो ने जारी किया शेड्यूल #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #KanpurFlight #SubahSamachar
