Kanpur: 70 करोड़ के पार्क विवाद में फंसाया, पूर्व विधायक और पूर्व CP पर भूपेश अवस्थी का गंभीर षड्यंत्र का आरोप

कानपुर में महिला होटल कारोबारी से लूट और मारपीट के 15 साल पुराने मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता भूपेश अवस्थी का सोमवार को पहला वीडियो वायरल हुआ। इसे अधिवक्ता अखिलेश दुबे की बेटी ने वायरल किया। वीडियो में भूपेश ने खुद को भाजपा के श्रम प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बताते हुए सीएम से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा पर पार्क के चक्कर में झूठे मामले में मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया। कहा कि पूर्व सीपी अखिल कुमार ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर ऑपरेशन महाकाल में उन्हें और अधिवक्ता अखिलेश दुबे को फंसाया है। ऑपरेशन महाकाल का सच, असली गुनहगार कौन..नाम का यह वीडियो नौ मिनट 54 सेकेंड का है। इसमें भूपेश कहते हैं कि साकेतनगर स्थित पार्क संख्या 70 नगर निगम के अभिलेखों में पार्क है। आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेसी विधायक भूधर नारायण मिश्रा, आशीष शुक्ला ने जवाहर विद्या समिति बनाई। केडीए से सांठगांठ कर पुलिस के साथ कब्जा लेने पहुंच गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 11:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: 70 करोड़ के पार्क विवाद में फंसाया, पूर्व विधायक और पूर्व CP पर भूपेश अवस्थी का गंभीर षड्यंत्र का आरोप #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar