Kanpur: डंपर की टक्कर से ऑटो पलटा, लगी आग, चालक की मौत, 100 मीटर तक घिसटता चला गया ऑटो

कानपुर-सागर हाईवे पर शंभुआ आरओबी के पास बुधवार रात डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। डंपर में फंसकर 100 मीटर तक ऑटो घिसटता चला गया। वहां शाॅर्टसर्किट से ऑटो में आग भी लग गई। गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को लोगों ने बिधनू सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। धीरपुर गांव निवासी किसान जगमोहन कुशवाहा का बेटा शिव सिंह (27) ऑटो चालक था। बुधवार रात 12:30 बजे वह ऑटो लेकर शंभुआ से घर लौट रहा था। आरओबी पुल के आगे धीरपुर गांव मोड़ के पास पीछे से आ रहे डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी। चालक डंपर समेत मौके से भाग निकला। हाईवे से निकल रहे कार सवार राहगीर ने ऑटो में फंसे लहूलुहान चालक को बाहर निकालकर बिधनू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डाॅक्टर ने शिव सिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर ऑटो को हाईवे के किनारे कराया। बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर रगड़ के निशान मिले हैं। सिर पर भी गंभीर चोट मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डंपर का पता लगाया जा रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फैक्टरी कर्मी की हादसे में माैत छावनी थानाक्षेत्र में गोलकोर्स चौराहे पर बुधवार देर शाम भज्जापुरवा निवासी दिलीप (55) को टेंपो ने टक्कर मार दी। लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। छोटे भाई मनोज कुमार ने पोस्टमाॅर्टम हाउस में बताया कि दिलीप फजलगंज की लेदर फैक्टरी से डयूटी करके घर लौट रहे थे। टेंपो से चौराहे पर उतरकर सड़क पार करते समय दूसरे टेंपो ने टक्कर मार दी। छावनी इंस्पेक्टर अरविंद राय ने बताया कि सीसी कैमरे से टेंपो का पता लगाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: डंपर की टक्कर से ऑटो पलटा, लगी आग, चालक की मौत, 100 मीटर तक घिसटता चला गया ऑटो #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #RoadAccident #AccidentNews #SubahSamachar