Kangra News: कांगड़ा सीनियर टीम ने जीती हॉकी प्रतियोगिता
कांगड़ा। हॉकी खेल के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जय मां बज्रेश्वरी क्लब कांगड़ा की ओर से दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता करवाई गई। रविवार को न्यू कांगड़ा स्कूल के मैदान में प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें कांगड़ा सीनियर टीम ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में बिलासपुर को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। समापन अवसर पर जनहित संगठन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अमित वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। क्लब के संयोजक दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल छह टीमों ने भाग लिया। रविवार सुबह 11 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता में पहले दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल में कांगड़ा सीनियर ने कांगड़ा जूनियर को 2-1 से पराजित किया।दूसरा सेमीफाइनल में बिलासपुर ने रैत को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला कांगड़ा सीनियर और बिलासपुर के बीच खेला गया। एक कड़े और रोमांचक संघर्ष में, कांगड़ा सीनियर की टीम ने बिलासपुर की टीम को 4-3 से पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली।आयोजकों की ओर से विजेता टीम (कांगड़ा सीनियर) को 5100 रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं, उपविजेता टीम (बिलासपुर) को 3100 रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि अमित वर्मा ने कहा कि देश में हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर यह गर्व का क्षण है और ऐसी प्रतियोगिताएं यादगार बन जाती हैं। संयोजक दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कांगड़ा की दो टीमें, रैत, बिलासपुर, ऊना और शिमला की टीमों ने भाग लिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 21:11 IST
Kangra News: कांगड़ा सीनियर टीम ने जीती हॉकी प्रतियोगिता #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
