कालीचरण कॉलेज: छात्रों ने पेश किए देशभक्ति में डूबे हुए गीत

लखनऊ। राजधानी स्थित कालीचरण पीजी कॉलेज में सोमवार को श्यामसुंदर दास सांस्कृतिक मंच की ओर से संगीत कार्यक्रम हुआ। इस माैके पर छात्रों ने देशभक्ति में डूबे हुए ऐ मेरे वतन के लोगों, है प्रीत जहां की रीत सदा और ऐ वतन ऐ वतन जैसे एक से बढ़कर एक गीत पेश किया।प्राचार्य प्रो. चंद्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि इस दौरान 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें कशिश, कृति, अर्शी, आरूषी, स्मृति, रिया, आदित्य, अर्पित, नैना, दिव्या, रामा देवी, देवांश आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Amar ujala



कालीचरण कॉलेज: छात्रों ने पेश किए देशभक्ति में डूबे हुए गीत #AmarUjala #SubahSamachar