Agra News: काजल मिश्रा का यूपी बैडमिंटन लीग के लिए हुआ चयन

मैनपुरी। कस्बा भोगांव के मोहल्ला वक्कालान निवासी काजल मिश्रा ने जिले का नाम रोशन किया है। जून में नोएडा में आयोजित होने जा रही यूपी बैडमिंटन लीग के क्वालीफाइंग मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन के बाद काजल का चयन हुआ है। नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश बैडमिंटन क्वालीफाइंग लीग में काजल मिश्रा ने ओपन वर्ग मिक्स डबल्स में प्रथम स्थान पाया। जबकि ओपन वर्ग सिंगल महिला वर्ग में वे द्वितीय स्थान पर रहीं। क्वालीफाइंग लीग में बेहतर प्रदर्शन के बाद जून में नोएडा में आयेाजित होने जा रहे उत्तर प्रदेश बैडमिंटन लीग के लिए काजल मिश्रा का चयन किया गया। काजल मिश्रा कस्बा भोगांव के मोहल्ला वक्कालान निवासी संजीव कुमार मिश्रा की पुत्री हैं। काजल इससे पहले राज्य स्तर और नेशनल स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। वर्ष 2022 में उनका चयन ऑल इंडिया बैडमिंटन के लिए भी किया गया है। काजल का कहना है कि खिलाडिय़ों को लक्ष्य पर केंद्रित होते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी। काजल की सफलता पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र उपायुक्त श्रम एवं रोजगार पीसी राम ने बधाई दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2023, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: काजल मिश्रा का यूपी बैडमिंटन लीग के लिए हुआ चयन #KajalMishraSelectedForUPBadmintonLeague #SubahSamachar