UP: प्रयागराज में धारदार हथियार से पत्रकार की हत्या, अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

प्रयागराज में एक पत्रकार की हत्या की खबर है। पुलिस ने बताया कि यहां एक होटल के पास अज्ञात हमलावरों ने 54 वर्षीय एक पत्रकार की हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष शांडिल्य ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पीड़ित, जिसकी पहचान पेशे से पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुई है, ने दम तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) पुष्कर वर्मा ने बताया कि सिंह पर गुरुवार शाम धारदार हथियार से हमला किया गया। उन्हें गंभीर हालत में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वर्मा ने बताया कि सिंह उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के भतीजे थे।उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें हमलावरों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं और इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। सिविल लाइंस इलाके में हुई एक हत्या पर एएसपी अजय पाल शर्मा ने कहा कि अक्टूबर की देर शाम सूचना मिली कि लक्ष्मी नारायण उर्फ पप्पू पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पता चला है कि यह हमला विशाल नाम के एक आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर किया था। उसने खुल्दाबाद स्थित मछली मंडी से हत्या के इरादे से चाकू खरीदा था। जब हमारी पुलिस टीम आरोपी विशाल को गिरफ्तार करने गई तो मुठभेड़ में उसे तीन-चार गोलियां लगीं। #WATCH | Prayagraj, UP | On a murder in the civil lines area, ASP Ajay Pal Sharma says, quot;On October 23rd, late in the evening, information was received that Lakshmi Narayan, alias Pappu, was attacked with sharp weapons. They sustained serious injuries. The police immediately… pic.twitter.com/VqmBOOBjQDmdash; ANI (@ANI) October 23, 2025 उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि इस घटना में कितने लोग शामिल थे। अभी तक पता चला है कि दो लोग शामिल थे बाकी का अभी पता नहीं चल पाया है एक दिन पहले कुछ विवाद हुआ था। लेकिन पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 02:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: प्रयागराज में धारदार हथियार से पत्रकार की हत्या, अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस #CityStates #Prayagraj #Murder #SubahSamachar