Chamba News: जॉनी ठाकुर ने निक्की जिन्नी गोजरी... गीत पर नचाया

तेलका (चंबा)। ग्राम पंचायत द्रेकड़ी के सतोली में आयोजित वनखंडी जातर मेला हर्षोल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेले का मुख्य आकर्षण रहे गायक जॉनी ठाकुर रहे। जिन्होंने तुझे चाहा है सबसे ज्यादा, निक्की जिन्नी गोजरी, कुड़मा दे डेरे और परदेसिया गीत गाकर लोगों को खूब नचाया।कार्यक्रम का शुभारंभ गायक नरेंद्र ने गीत एचली से किया, जिसने मंच का माहौल उत्साह से भर दिया। मेले में खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ ग्राम पंचायत मौड़ा के प्रधान अशोक सूर्यांश ने दीप प्रज्वलित कर किया। कमेटी के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने मुख्य अतिथि का शॉल-टोपी पहनाकर स्वागत किया। इस बीच चमन सोनी, कमल भारद्वाज और टेक चंद ने अपनी मधुर आवाज में पहाड़ी गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। वहीं, 12 वर्षीय बाल कलाकार सइम भारद्वाज ने अपनी सुरीली आवाज से सभी का मन मोह लिया। जातर मेला समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष रोशन लाल, रविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष मोहित कुमार, महासचिव होशियारा राम और प्रेस सचिव सुभाष मिन्हास आदि के सहयोग से मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: जॉनी ठाकुर ने निक्की जिन्नी गोजरी... गीत पर नचाया #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar