Mandi News: पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजा जोगिंद्रनगर और मंडी शहर

मंडी/जोगिंद्रनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को हर कोई सड़कों पर उतरा। आतंकी हमले पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए जोगिंद्रनगर में स्थानीय कारोबारियों ने विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ एकजुट होकर रोष रैली निकाली। वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर रोष प्रकट किया। इसके अलावा मंडी में एबीवीपी समेत हिंदू संगठनों ने भी रैली निकालकर इस कृत्य के खिलाफ आवाज बुलंद की।जोगिंद्रनगर शहर के पठानकोट चौक में एकजुट हुए कारोबारियों ने पहले पहलगाम में मारे गए पर्यटकों की मौत पर श्रद्धांजलि दी। फिर शहर में रोष रैली निकालते हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्रीय गृह व रक्षा मंत्रालय से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। रोष रैली और धरने प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर के अध्यक्ष भास्कर गुप्ता, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अजय धरवाल, बजरंग दल के सदस्य रहे जोगिंद्र पांडे ने पहलगाम में पर्यटकों की चुन-चुन कर हत्या पर पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों पर जुबानी हमला बोला और केंद्र सरकार से आतंकियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। इस मौके पर गुरशरण परमार, रोटेरियन अजय ठाकुर, कारोबारी अजय, अमित शर्मा, व्यापार मंडल के महासचिव सतवीर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।इस दौरान एसडीएम मनीश चौधरी के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन भी सौंपा गया। उधर, शाम के समय मंडी शहर में विभिन्न वर्गों व हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।आरोपियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : महेंद्र सिंहधर्मपुर। पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को बीच चौराहे में सजा मिलनी चाहिए ताकि आगे दोबारा ऐसी घटना न घट सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह इस मामले में गंभीर हैं। यह पड़ोसी देश पाकिस्तान की चाल है। इसका बदला केंद्र सरकार जरूर लेगी। केंद्र सरकार हर पहलु की जांच करे : कुशालभारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी मंडी ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। सीपीआई(एम) के मंडी जिला सचिव कुशाल भारद्वाज ने कहा कि इस जघन्य अपराध के अपराधियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। केंद्र सरकार सरकार इस त्रासदी के हर पहलू की गहन जांच करे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजा जोगिंद्रनगर और मंडी शहर #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar