नेताओं के रिश्तेदारों और जानकारों को नहीं, मेरिट पर मिल रहीं नौकरियां: मान

फोटो-सीएम भगवंत मान ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में युवाओं का बढ़ाया हौसला -बोले, हमने सरकारी नौकरी देने का ट्रेंड बदला, बिना सिफारिश मिलेगा रोजगार---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि अब सूबे में नेताओं के रिश्तेदारों और जानकारों को नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर काबिल युवाओं को ही नौकरियां मिल रहीं हैं। युवाओं को अब यह सोचने की जरूरत नहीं है कि उनके पिता को कोई मंत्री या विधायक जानता है या नहीं। यह भी जरूरी नहीं है कि पिता के पास खूब पैसा होगा, तभी सरकारी नौकरी मिलेगी। हमने सूबे में सरकारी नौकरी देने का ट्रेंड बदला है। अब यहां बिना सिफारिश रोजगार मिलता है।चंडीगढ़ के म्युनिसिपल भवन में सीएम मान नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान सरकारी नौकरी पाने वाले 271 युवाओं से रूबरू हुए और उनका हौसला बढ़ाया। सीएम ने युवाओं से कहा कि मेहनत आपकी है, अपनी योग्यता के आधार पर ही आपने सरकारी नौकरी पाई मगर पारदर्शी तरीके से रोजगार देने के मामले में नाम मेरा रोशन हो रहा है। आज से आप सभी पंजाब सरकार के परिवार का हिस्सा बन गए हैं।अब तक 55,201 सरकारी नौकरियां देने का दावा करने वाले सीएम ने इस समारोह के दौरान विरोधियों को भी आड़े हाथों लिया। पहली सरकारों में नौकरियां सिर्फ सिफारिशों पर और अपने ही रिश्तेदारों व जानकारों को मिलती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। उधर, नौकरी पाने वाले युवाओं ने भी मुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए। युवाओं ने बताया कि उन्होंने भर्ती निकलने पर केवल परीक्षा दी थी, उनका नाम मेरिट में आया और आज वे यहां अपना नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे हैं। युवाओं के अनुभव सुनकर सीएम भी उत्साहित दिखे।नौकरी पाने वालों को सीएम की सलाह-युवाओं से रूबरू होते हुए सीएम ने सलाह दी, कुर्सी पर बैठकर पेन से सिर्फ इंसाफ करना।-लोगों को जायज काम के लिए भटकाना मत, तनख्वाह के साथ दुआएं भी इकट्ठी करना।-गरीब की दुआ और परमात्मा की दरगाह, तरक्की का यही सीधा रास्ता है, इसमें बाईपास नहीं होता।-दुनिया एक स्टेज है, हर बंदा किरदार निभाने आता है। नौकरी करते हुए किरदार ऐसा निभाना, जो यादगार बन जाए।-काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से करना, ऐसा मौका जरूर मिलेगा जो तरक्की की सीढ़ी चढ़ा देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नेताओं के रिश्तेदारों और जानकारों को नहीं, मेरिट पर मिल रहीं नौकरियां: मान #JobsAreBeingGivenOnMerit #NotToRelativesAndAcquaintancesOfPoliticians:Mann #SubahSamachar