Delhi NCR News: जेएनयू के एसआईएस में दोबारा जीबीएम कराने के आदेश
छात्र संघ के संयुक्त सचिव की शिकायत पर कार्रवाईअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (एसआईएस) में दोबारा स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) कराने के आदेश जारी किए गए हैं। यह कदम जेएनयू छात्र संघ के संयुक्त सचिव वैभव मीणा की शिकायत के बाद उठाया गया।वैभव मीणा ने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को पत्र लिखकर कहा था कि एसएसएस, एसआईएस और स्कूल ऑफ लैंग्वेज में हुई जीबीएम में चुनाव समिति सदस्य का चयन नियमों के अनुरूप नहीं हुआ। जांच के बाद प्रकोष्ठ ने पाया कि एसएसएस और स्कूल ऑफ लैंग्वेज में प्रक्रिया सही रही, लेकिन एसआईएस में नियमों का पालन नहीं किया गया।इसके बाद एसआईएस में दोबारा जीबीएम बुलाने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई।छात्र संघ की उपाध्यक्ष मनीषा ने आरोप लगाया कि एबीवीपी और एनएसयूआई के कारण एसएसएस में जीबीएम अधूरी रह गई थी। सभी स्कूलों के चुनाव समिति सदस्य अब मिलकर संयोजक का चयन करेंगे। यह प्रक्रिया बुधवार तक पूरी होने की संभावना है, जिसके बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:28 IST
Delhi NCR News: जेएनयू के एसआईएस में दोबारा जीबीएम कराने के आदेश #JNUOrdersRe-conductOfGBMInSIS #SubahSamachar