Jharkhand Vidhan Sabha Winter Season: आज 4500 करोड़ का अनुपूरक बजट होगा पेश, विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज यानी सोमवार को दूसरा दिन है। आज सदन में सत्तापक्ष से वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर साढ़े चार हजार करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इसको तैयारी सत्तापक्ष के द्वारा किया गया है। वहीं विपक्षी दल भाजपा,आजसू और जेडीयू के विधायक सरकार को विभिन्न मुद्दों पर सदन के अंदर और बाहर घेरने की तैयारी में है। एनडीए विधायकों ने बीते रविवार की देर शाम भाजपा मुख्यालय में बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति बनायी। इसमें भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं ध्वस्त विधि-व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर सदन को गर्म रखने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। पढ़ें:रात के अंधेरे में आग का कहर, झारखंड के तीन युवकों की हुई मौत, दम घुटने से गई जान बैठक के बाद मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने बताया कि सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर जारी आरोप पत्र के आधार पर भाजपा एवं सहयोगी पार्टियों के विधायक सदन में सरकार की घेराबंदी करेगी। उन्होंने कहा कि धनबाद में अवैध कोयला कारोबार, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति तय की गयी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 07:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand Vidhan Sabha Winter Season: आज 4500 करोड़ का अनुपूरक बजट होगा पेश, विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #JharkhandAssembly #JharkhandWinterSession #RanchiNews #RanchiViralNews #SubahSamachar