Jharkhand Crime: विवाहेत्तर संबंधों का विरोध करने पर पत्नी की गोली मारकर हत्या! आरोपी पति फरार; मची अफरातफरी

झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को एक महिला की कथित तौर पर उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला इलाके में हुई। मृतका की पहचान 40 वर्षीय तरन्नुम के रूप में की गई है। अवैध संबंधों को लेकर हुआ था विवाद डोरंडा थाना की प्रभारी दीपिका प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि महिला के पति का कथित तौर पर किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था। इसी मुद्दे को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक हो गया। विवाद के बाद चली गोली पुलिस के अनुसार, कहासुनी के दौरान पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई। पढ़ें-Jharkhand:हिंसा छोड़ विकास की मुख्यधारा से जुड़ें माओवादी, सारंडा मुठभेड़ के बाद झारखंड DGP का बड़ा संदेश हथियार बरामद, आरोपी फरार पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी पति घटना के बाद से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। डोरंडा थाना पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद घटना से जुड़े अन्य तथ्यों को स्पष्ट किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand Crime: विवाहेत्तर संबंधों का विरोध करने पर पत्नी की गोली मारकर हत्या! आरोपी पति फरार; मची अफरातफरी #CityStates #Crime #Ranchi #Jharkhand #SubahSamachar