Amit Shah On Naxalism: झारखंड में एक करोड़ का इनामी अनल समेत 16 ढेर, अमित शाह बोले- नक्सलवाद अब अंतिम चरण में

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एक संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात नक्सली नेता अनल उर्फ पतिराम मांझी समेत कुल 16 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों में अनल उर्फ पतिराम मांझी नक्सली संगठन का सेंट्रल कमेटी मेंबर था और उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। वह लंबे समय से नक्सली हिंसा और आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था। गृह मंत्री ने इसे बताई बड़ी उपलब्धि सुरक्षा बलों की तरफ से की गई इस कार्रवाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी उपलब्धि बताई।उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। दशकों से देश के कई हिस्सों में भय और हिंसा फैलाने वाला नक्सलवाद अब अंतिम दौर में है। ये भी पढ़ें:-SC में बिहार SIR पर सुनवाई: चुनाव आयोग की दलीलों में ट्रंप, मादुरो और ग्रीनलैंड; जानें क्यों आया इनका जिक्र 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प इस दौरान गृह मंत्री ने दोहराया कि सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2026 से पहले देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल लगातार साहस और रणनीति के साथ अभियान चला रहे हैं। इसके साथ ही अमित शाह ने शेष नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा, आतंक और हथियारों का रास्ता छोड़कर विकास और विश्वास की मुख्यधारा से जुड़ें। उन्होंने कहा कि सरकार आत्मसमर्पण करने वालों के पुनर्वास और बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। ये भी पढ़ें:-Air India: एक हादसे ने सब खत्म कर दिया ₹15,000 करोड़ का 'महासंकट' और एअर इंडिया ने लिया बड़ा फैसला अन्य वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amit Shah On Naxalism: झारखंड में एक करोड़ का इनामी अनल समेत 16 ढेर, अमित शाह बोले- नक्सलवाद अब अंतिम चरण में #IndiaNews #National #AmitShah #Jharkhand #Naxalism #JointOperation #SubahSamachar