Ujjain: जयाकिशोरी पहली बार नागदा में सात दिनों तक धर्म की गंगा बहाएंगी, एक फरवरी से शुरू होगी कथा

उज्जैन जिले के नागदा में कथावाचक जयाकिशोरी की कथा एक फरवरी से होने जा रही है। सात दिनों तक नागदा में धर्म की गंगा बहेगी। 31 जनवरी को कृष्णा जीनिंग परिसर से कथा स्थल वारको सिटी तक भव्य कलश यात्रा निकलेगी, जिसमें 10 हजार महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। कथा के लिए एक लाख स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया गया है। बता दें कि नागदा में श्री हिंदू सनातन जागृति मंच के तत्वावधान में एक से सात फरवरी तक जयाकिशोरीजी की कथा होगी। मंच संयोजक प्रकाश जैन ने बताया कि लगभग एक लाख स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया गया है। इसमें 20 बाय 20 का मंच रहेगा। बाकी जगह में लगभग 30 से 40 हजार लोग बैठ सकेंगे। कलश यात्रा भी होगी भव्य कथा से पहले 31 जनवरी को कृष्णा जीनिंग परिसर से कथा स्थल वारको सिटी तक भव्य कलश यात्रा निकलेगी, जिसमें लगभग 10 हजार महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। हजारों महिलाएं एक रंग की वेश भूषा में सिर पर कलश लेकर चलेंगी। यहां बैंड, घोड़े, बग्गी के साथ विभिन्न दार्शनिक प्रस्तुति भी होगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल होंगे। 40 फीट ऊंचा धार्मिक ध्वजारोहण किया नगर मे प्रथम बार होने वाली जया किशोरी जी की कथा के लिए की तैयारियों और विभिन्न समिति के गठन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओ के बैठने की व्यवस्था को लेकर पंडाल सजाया जाएगा। जिसकी शुरुआत भूमिपूजन एवं 40 फीट ऊंचे भगवा ध्वज की पूजन के साथ हुआ। निमंत्रण देने की हुई शुरुआत समिति संरक्षक व सांसद अनिल फिरोजिया, मंच संयोजक प्रकाश जैन, अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पोरवाल, सचिव प्रफुल्ल शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश रघुवंशी, महेश व्यास ने उज्जैन चिंतामण गणेशजी मंदिर पहुंचकर श्रीगणेशजी के समक्ष कार्ड रखकर निमंत्रण कार्ड बांटने की शुरुआत की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 21:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain: जयाकिशोरी पहली बार नागदा में सात दिनों तक धर्म की गंगा बहाएंगी, एक फरवरी से शुरू होगी कथा #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar