Rain: जम्मू में पिछले 89 दिनों में 37 फीसदी अधिक और कश्मीर में 15 फीसदी कम वर्षा दर्ज, यह रहा श्रीनगर का हाल

जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में हाल ही में हुई भारी वर्षा के बाद इस क्षेत्र ने चालू मौसम के दौरान सामान्य वर्षा के आंकड़े को पार कर लिया है। आंकड़ों से पता चलता है कि एक जुलाई, 2025 से अब तक संभाग में कुल 37 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है। हालांकि, कश्मीर क्षेत्र में 28 अगस्त, 2025 तक पिछले 89 दिनों में 15 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई है। यह आंकड़े मौसम विभाग की तरफ से भारी वर्षा के कुछ ही दिनों बाद संकलित किए गए हैं। भारी बारिश के चलते जम्मू और कश्मीर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी जिससे पूरे क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ था। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में सबसे अधिक वर्षा रियासी में 437.9 एमएम दर्ज की गई। इसके बाद सांबा में 391.5 एमएम, डोडा में 369.5 एमएम बारिश हुई। आंकड़ों से पता चलता है कि 22 अगस्त से 28 अगस्त तक उधमपुर में 367.9 एमएम बारिश हुई जबकि जम्मू में इस अवधि के दौरान 366 एमएम दर्ज की गई। कठुआ और रामबन स्टेशनों ने एक सप्ताह में 264.6 एमएम और 242.2 एमएम बारिश दर्ज की जबकि जम्मू संभाग में सबसे कम पुंछ में 40.8 एमएम दर्ज की गई। इसके बाद क्रमशः किश्तवाड़ और राजोरी जिलों में 74.8 और 76.3 एमएम बारिश हुई। कुल मिलाकर जम्मू संभाग में पिछले 89 दिनों में 921.18 एमएम दर्ज की गई जो सामान्य वर्षा से 37.08 प्रतिशत अधिक थी। हालांकि, किश्तवाड़ एकमात्र ऐसा केंद्र है जहां इस अवधि के दौरान 50 प्रतिशत से अधिक कम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, कश्मीर संभाग में दस में से सात केंद्रों में से अधिकांश ने 1 जून, 2025 से 28 अगस्त, 2025 तक कम बारिश दर्ज की है। बारामुला में यह कमी 4 प्रतिशत से कम और शोपियां जिले में 65 प्रतिशत से कम है। आंकड़ों में आगे बताया गया है कि 202.2 एमएम सामान्य बारिश के मुकाबले कश्मीर घाटी में पिछले 89 दिनों में 171.02 एमएम बारिश दर्ज की गई है जो इस अवधि के दौरान 15.42 प्रतिशत की कमी को दर्शाता है। केवल तीन केंद्रों में सामान्य से केवल 1 से 7 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। श्रीनगर में सामान्य से 1 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि पुलवामा और अनंतनाग केंद्रों में क्रमशः सामान्य से 6 और 7 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। हाल ही में हुई भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए अनंतनाग पिछले एक सप्ताह में सामान्य से 403 फीसदी अधिक बारिश के साथ सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद पुलवामा और बडगाम क्रमशः 341 फीसदी और 332 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पिछले एक सप्ताह में सामान्य से 201 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। सबसे कम बारिश शोपियां में दर्ज की गई, जो सामान्य से केवल 10 फीसदी अधिक है। आज से बारिश की संभावना मौसम विभाग के निदेशक डॉ मुख्तार अहमद ने बताया कि 30 अगस्त से 2 सितंबर तक जम्मू संभाग के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि 3 से 7 सितंबर तक, कुछ स्थानों पर सामान्य रूप से गर्म और आर्द्र मौसम के साथ थोड़ी देर के लिए बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। नदी नालों से दूर रहें लोग इसके अलावा, मौसम विभाग ने अपनी सलाह में कहा है कि 30 सितंबर की सुबह से लेकर 1 सितंबर की देर रात और 2 सितंबर की सुबह तक जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि कुछ संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़, भूस्खलन, भूस्खलन, पत्थर गिरने आदि की संभावना है और लोगों को जल निकायों, नालों, नदी के तटबंधों और ढीली संरचनाओं से दूर रहने की सलाह दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 01:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rain: जम्मू में पिछले 89 दिनों में 37 फीसदी अधिक और कश्मीर में 15 फीसदी कम वर्षा दर्ज, यह रहा श्रीनगर का हाल #CityStates #Jammu #JammuKashmirWeather #Rain #SubahSamachar