Jammu News: बिजली की कटौती जारी, लोड बढ़ने पर ठप हो रही आपूर्ति
- मूसलाधार बारिश के बाद ध्वस्त हुआ है ढांचा, अस्थायी प्रबंधों से पहुंच रही बिजलीअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। बिजली की आंखमिचौली से भी लोग काफी परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को दिन में हालत यह रही है कि कभी बिजली आए तो कभी गुल हो जाए। मूसलाधार बारिश के बाद क्षतिग्रस्त ढांचे की जगह अस्थायी प्रबंध कर बिजली मुहैया करवाई जा रही है मगर लोड बढ़ने पर आपूर्ति ठप हो रही है। ट्रांसफार्मरों के जलने, तार टूटने और खंभों के ढह जाने के बाद अस्थायी तौर पर प्रबंध किए गए हैं। अगले सप्ताह तक ढांचे में सुधार होगा। बिजली न होने के कारण पानी का संकट भी लोगों को सहन करना पड़ रहा है। बिजली न होने से लगभग चार लाख के करीब आबादी परेशान है। बिजली कारपोरेशन के अनुसार बिजली बहाली पर काम चल रहा है। ट्रांसफार्मर ज्यादा संख्या में जले हैं। इस कारण परेशानी पेश आ रही है। समस्या का निदान किया जा रहा है। ------------इन मोहल्लों में जारी रही बिजली की आंखमिचौली शहर के पुराना शहर, जुलाका मोहल्ला, पीरखो, पंजतीर्थी, रिहाड़ी, शक्ति नगर, तालाब तिल्लो, खुशबिंदर लेन, सिड़को लेन, रमा लेन, भगवती नगर, भवानी नगर, सिद्दड़ा, मझीन, गोरखा नगर, गुज्जर नगर, बेलीचराना, वेयरहाउस, राजीव कालोनी सहित कई इलाकों में बिजली की आंखमिचौली जारी रही।-------------इतना नुकसान हुआ है शहर में 50 से ज्यादा ट्रांसफार्मर, 700 से ज्यादा खंभे और तार टूट गए थे। इस कारण बिजली बार-बार बाधित हो रही है। कुछ इलाकों में ट्रांसफार्मरों में पानी जाने के बाद इन्हें बदला जाना है। --------व्यापार भी हो रहा प्रभावित बस स्टैंड में दुकान करने वाले राजन गुप्ता, होशियार सिंह, मोती बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंदन गुप्ता और अन्य ने कहा कि बिजली की समस्या बढ़ गई है। कभी आ रही है तो कभी जा रही है। इससे व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है। बिजली कारपोरेशन को स्थायी समाधान करना चाहिए। ट्रांसफार्मर क्षमता को बढ़ाना चाहिए। -----------कोट ज्यादा संख्या में ट्रांसफार्मर और खंभे क्षतिग्रस्त हुए है। समाधान किया जा रहा है। अधिकांश जगहों में आपूर्ति बहाल कर दी गई है। - अवनीत गुप्ता, एक्सईएन, बिजली कारपोरेशन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:13 IST
Jammu News: बिजली की कटौती जारी, लोड बढ़ने पर ठप हो रही आपूर्ति #Jammu #PowerCutContinue #PeoplesSuffer #SubahSamachar