Jammu News: पहलगाम हमले के खिलाफ शहर में आक्रोश, फूंका पाकिस्तान का झंडा
सड़क पर उतरे संगठन, कैंडल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन बार एसोसिएशन का बंद का ऐलान, आज बाधित रहेगा न्यायालय का कामकाजबजरंग दल, अभाविप, एनएसयूआई, एसएस जैनसभा ने भी किया विरोध अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। हिंदू संगठनों समेत तमाम राजनीतिक दलों ने हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हमले के विरोध में जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान का झंडा फूंका गया है। जबकि अलग-अलग संगठनों ने जम्मू को बंद रखने का ऐलान कर दिया है। हमले के खिलाफ संगठन सड़क पर उतर आए हैं। विरोध में कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई है। जम्मू क्षेत्र में मंगलवार देर शाम राष्ट्रीय बजरंग दल, अभाविप और जेएंडके यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर हमले की निंदा की है। पहलगाम में अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले हुए इस हमले के खिलाफ लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस घटना को पाकिस्तान की शह पर अंजाम दिया गया है। दल के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर की शांति को भंग करने का प्रयास कर रहा है और इस क्रम में अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले इस हमले को अंजाम दिया गया है। पाकिस्तान की इस हरकत को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर पाकिस्तान के झंडे को भी आग के हवाले कर दिया। उधर, जेएंडके यूथ कांग्रेस ने गुम्मट चौक से भगत सिंह चौक तक कैंडल मार्च निकाला। युवा कांग्रेस के महासचिव अनिरुद्ध साहनी ने बताया कि ऐसे हमले किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। राज्य सरकार को हमलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने केंद्र सरकार से भी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से एकजुटता के साथ ऐसे हमलों का विरोध करने का आह्वान किया है। ----------पहलगाम हमला मानवता पर आघात : जैन सभाजैन सभा के महामंत्री संदीप जैन ने कहा है कि पहलगाम हमला मानवता पर गहरा आघात है। उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता पर आतंकवादियों ने प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि हमले के पीछे पाकिस्तान की शह है। पाकिस्तान घाटी में लगातार शह दे रहा है और यहां शांति को भंग करने का प्रयास करता रहता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के ढांचे को पूरी तरह से ध्वस्त करने की आवश्यकता है और जो लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जरूरत है। -----------हमले का हिसाब चुकता होगा : डाेगरा सभा डोगरा सदर सभा जम्मू ने कहा है कि पहलगाम हमले का असर क्षेत्र में पर्यटन कारोबार पर पड़ेगा। कश्मीर में कारोबार का बड़ा माध्यम पर्यटन है। लेकिन आतंकवादियों ने इस हमले से उसे प्रभावित कर दिया है। डोगरा सदर सभा के अध्यक्ष गुलचैन सिंह चाढ़क ने कहा है कि उन्हें सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है और इस हमले का हिसाब चुकता किया जाएगा। ----------हमले में घायलों को मेडिकल सुविधा दे सरकार : आजादडीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि पहलगाम हमला पीड़ादायक है। इस हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों और राजनीतिक दलों से एकजुट होकर आतंकवादियों के खिलाफ जंग शुरू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का असर दूर तक नजर आएगा। उन्होंने इस हमले में घायलों को तत्काल मेडिकल सुविधा प्रदान करने का भी आह्वान किया है। ---------------पर्यटकों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करे सरकार : अजस्तरू भाजपा नेता और पूर्व मंत्री एमके अजस्तरू ने पहलगाम हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर हत्या से साफ है कि एक विचारधारा शांति के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह हमला आम लोगों पर नहीं है बल्कि इसके माध्यम से देश की अखंडता को भंग करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वे हमले में शामिल लोगों की तलाश कर उन्हें खत्म करे और घाटी में आने वाले पर्यटकों सहित अल्पसंख्यक वर्ग की सुरक्षा में उठाए। -------------यह मानवता पर हमला है : कोतवालजम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए दुख की घड़ी है। एसोसिएशन ने कहा कि इस हमले में अपनों को खोया है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन पर हमला है। एसोसिएशन ने इस हमले के खिलाफ बुधवार को जम्मू बंद का ऐलान किया है। बार एसोसिएशन ने सभी संगठनों से आह्वान किया है कि वे इस प्रदर्शन में उनके साथ हिस्सा लें। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के निर्मल कोतवाल ने बताया कि जेकेएचसीबीएजे ने बुधवार को सभी न्यायिक कार्य स्थगित कर दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 03:14 IST
Jammu News: पहलगाम हमले के खिलाफ शहर में आक्रोश, फूंका पाकिस्तान का झंडा #Jammu #Attack #Protest #SubahSamachar