Baghpat News: आए दिन लग रहा जाम, लोग बेहाल, नाराजगी जताई

बड़ौत। बिजरौल रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज स्थानीय लोगों के अलावा वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कर्मचारी निर्माण कार्य के दौरान बिल्कुल भी सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रहे हैं। आने-जाने का रास्ता न बनाए जाने पर पूरे दिन लोग जाम में फंसे रहते हैं। बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बिजरौल रेलवे क्रासिंग के पास पिछले सात माह से ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि जिस गति से इसका निर्माण होना था, उस गति से बिल्कुल भी काम नहीं हो रहा है। इसको लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। सत्यपाल सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण के दौरान कर्मचारी बिल्कुल भी सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रहे हैं। सोनू तोमर ने कहा कि पिछले सात माह से इसका निर्माण चल रहा है और आगामी एक साल तक इसका कार्य पूरा होने की उम्मीद है। अब नगर की ओर निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन निर्माण के दौरान कर्मचारियों ने वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए रास्ते तक का इंतजाम नहीं किया। राहुल तोमर ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण के दौरान उठने वाली धूल से आसपास बने मकान मालिक अजीज आ चुके हैं। शिकायतों के बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Baghpat



Baghpat News: आए दिन लग रहा जाम, लोग बेहाल, नाराजगी जताई #Baghpat #SubahSamachar