Gaza War: इस्राइल ने गाजा पट्टी पर किए हवाई हमले; खतरे में दिख रहा हमास के साथ हुआ शांति समझौता, जानें सबकुछ
अमेरिकी मध्यस्था में इस्राइल व हमास के बीच हुआ शांति समझौता खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है। फलस्तीनियों ने इस्राइली सेना पर रविवार को गाजा पर हमले करने का आरोप लगाया। इसमें दो लोग मारे गए। दूसरी तरफ, इस्राइल हमास पर शांति समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाता है। गाजा में रहने वाले फलस्तीनियों ने बताया कि उन्होंने दक्षिण में स्थित राफा में धमाकों व गोलीबारी की आवाज सुनी। दूसरी तरफ, खान यूनिस के करीब अबसान शहर में इस्राइली टैंकों की भीषण गोलाबारी की आवाज सुनी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दोपहर में हवाई हमलों की लहरें देखीं। इस मामले में इस्राइली सेना ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उधर, गाजा के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने पूर्वी जबालिया में इस्राइली हमलों में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। आतंकी हमलों के बाद की कार्रवाई द टाइम्स ऑफ इस्राइल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस्राइली सेना सुरक्षा बलों पर आतंकी हमलों के बाद राफा में हवाई हमले कर रही है। हालांकि, उसने अपनी रिपोर्ट में सूचना के स्रोत का खुलासा नहीं किया। एक इस्राइली सैन्य अधिकारी ने रविवार को कहा कि हमास ने सुरक्षा बलों पर कई बार हमले किए हैं। इनमें रॉकेट से किए जाने वाले और स्नाइपर हमले शामिल हैं। उधर, हमास के वरिष्ठ अधिकारी इज्जत अली रिशीक ने कहा कि उनका समूह संघर्षविराम के प्रति प्रतिबद्ध है, जबकि इस्राइल लगातार शर्तों का उल्लंघन कर रहा है। 47 बार संघर्षविराम का उल्लंघन, 38 लोग मारे गए फलस्तीनी अधिकारियों के हवाले से अल जजीरा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि महीने की शुरुआत में संघर्षविराम लागू होने के बाद से इस्राइल ने 47 बार इसका उल्लंघन किया है। इस्राइली हमलों में 38 लोग मारे गए हैं और 143 घायल हुए हैं। हमास ने मारे गए दो बंधकों के ताबूत इस्राइल को सौंपे हमास ने मारे गए दो बंधकों के ताबूत शनिवार देर रात इस्राइल को सौंपे। इनमें एक की पहचान रोनेन एंगेल के रूप में हुई, जबकि दूसरे की पहचान की कोशिश जारी है। इन दो शवों को मिलाकर हमास ने अब तक 12 बंधकों के अवशेष सौंप दिए हैं। युद्ध विराम समझौते के तहत इस्राइल ने शनिवार को गाजा को 15 फलस्तीनियों के शव लौटा दिए, जिससे अब तक लौटाए गए शवों की संख्या 135 हो गई है। इस्राइल ने बंद किया राफा सीमा इस्राइल ने शनिवार को कहा कि गाजा व मिस्र के बीच राफा सीमा अगले आदेश तक बंद रहेगी। इससे पहले मिस्र में फलस्तीनी दूतावास ने कहा था कि गाजा लौटने वाले लोगों के लिए सोमवार को फिर से इसे खोल दिया जाएगा। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राफा को फिर से खोलना इस बात पर निर्भर करेगा कि हमास सभी मृत 28 बंधकों के अवशेष लौटाने की युद्धविराम की शर्त को कैसे पूरा करता है। फलस्तीनी नागरिकों पर हमले की योजना बना रहा हमास : अमेरिका अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसके पास विश्वसनीय रिपोर्ट है कि हमास गाजा में फलस्तीनी नागरिकों पर हमला करके युद्धविराम का उल्लंघन कर सकता है। बयान में कहा गया है कि अगर हमला होता है तो यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस्राइल व हमास के बीच दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए किए गए समझौते का प्रत्यक्ष व गंभीर उल्लंघन होगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, अगर हमास यह हमला करता है तो गाजा के लोगों की सुरक्षा और संघर्षविराम को बनाए रखने के लिए कदम उठाए जाएंगे। ट्रंप ने इससे पहले सोशल मीडिया पर चेतावनी दी थी कि अगर हमास समझौते के विपरीत, गाजा में हिंसा जारी रखता है तो हमारे पास वहां जाकर उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:37 IST
Gaza War: इस्राइल ने गाजा पट्टी पर किए हवाई हमले; खतरे में दिख रहा हमास के साथ हुआ शांति समझौता, जानें सबकुछ #World #International #SubahSamachar