Nawsad Siddique: कोलकाता में आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी पर हमला, भरी सभा में शख्स ने मारा थप्पड़
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी पर हमला हुआ। यहां डीए बढ़ोतरी की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के मंच पर आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी पहुंचे थे। इस दौरान एक व्यक्ति मंच पर पहुंच गया और विधायक से बहस करने लगा। इस बीच उनसे नौशाद सिद्दीकी को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में कोलकाता पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 01:57 IST
Nawsad Siddique: कोलकाता में आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी पर हमला, भरी सभा में शख्स ने मारा थप्पड़ #IndiaNews #National #NawsadSiddique #IsfMla #BengalLatestNewsHindi #SubahSamachar