Etawah News: टैंकों के निर्माण में मिली अनियमितता, तोड़ने के दिए निर्देश

ताखा। डीपीआरओ ने ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरसई नावर व कौआ का निरीक्षण कर विकास कार्यों की जांच की। सरसई नावर गांव में बन रहे टैंकों में घटिया सामग्री का प्रयोग होता मिला। पीली ईंट व सीमेंट की मात्रा कम मिली। इस पर टैंकों को तोड़कर मानक के तहत बनवाने के निर्देश दिए। आरआरसी सेंटर में बन रहे शौचालय की ऊंचाई कम होने पर उसे ऊंचा करने के लिए कहा। दौलपुर गांव में बन रही 500 मीटर नाली निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग करने पर नाराजगी जताई। कौआ ग्राम पंचायत में बने मिनी सचिवालय पर अवैध कब्जे को लेकर पंचायत सचिव को सख्त निर्देश दिए कि खतौनी निकालकर सचिवालय की जमीन का सही आकलन करें। अवैध कब्जों को हटवाएं। मुकदमा दर्ज करवाएं। इस मौके पर एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह, ब्लॉक कोआर्डिनेटर प्रेमकिशोर मौजूद रहे। डीपीआरओ बनवारी सिंह ने बताया कि दो पंचायतों के विकास कार्यों का निरीक्षण किया है। अनियमितता पर संबंधित को नोटिस दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah News: टैंकों के निर्माण में मिली अनियमितता, तोड़ने के दिए निर्देश #IrregulerityInTankNirman #SubahSamachar