लॉन्चिंग से पहले iQoo Neo 7 5G की डिजाइन और फीचर्स लीक, फोन में मिलेगा 3D कूलिंग सिस्टम

iQoo Neo 7 5G की भारत में लॉन्चिंग अगले महीने होने वाली है और उससे पहले हर रोज फोन के फीचर्स आदि लीक हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब iQoo Neo 7 5G की डिजाइन भी सामने आई है। सामने आई डिजाइन के मुताबिक iQoo Neo 7 5G, iQoo Neo 7 SE का रीब्रांडेड वर्जन होगा और फोन को खासतौर पर गेमर्स के लिए पेश किया जाएगा। iQoo Neo 7 5G में मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोसेसर के साथ भारत में आने वाला यह पहला फोन होगा। iQoo Neo 7 5G को भारत में दो कलर में पेश किया जाएगा। iQoo Neo 7 5G की लॉन्चिंग 16 फरवरी को होने वाली है। iQoo Neo 7 5G को भारत में 120W की फ्लैश चार्जिंग मिलेगी और साथ में 3D कूलिंग सिस्टम मिलेगा। फोन का AnTuTu स्कोर 890000+ है। iQoo Neo 7 5G के भारतीय वेरियंट 6.78 इंच की 120Hz E5 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा तीन रियर कैमरे मिलेंगे। iQoo Neo 7 5G में पंचहोल स्टाइल में सेल्फी कैमरा मिलेगा। अपकमिंग फोन के फीचर्स काफी हद तक iQoo Neo 7 SE जैसे ही होंगे। iQoo Neo 7 SE को चीन में मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसमें 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 120W की फ्लैश चार्जिंग मिलेगी। इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लॉन्चिंग से पहले iQoo Neo 7 5G की डिजाइन और फीचर्स लीक, फोन में मिलेगा 3D कूलिंग सिस्टम #Gadgets #National #Iqoo #IqooNeo75g #SubahSamachar