iPhone: आईफोन की स्क्रीन टूटी तो कितना है रिप्लेसमेंट का खर्च? जानकार उड़ जाएंगे होश!
बिना AppleCare+ के iPhone स्क्रीन रिप्लेसमेंट अब एक महंगा सौदा बन चुका है। iPhone 15 Pro Max जैसे प्रीमियम मॉडल्स के लिए तो ये खर्च 38 हजार रुपये तक भी जा सकता है। क्योंकि आधिकारिक सर्विस सेंटर और लोकल रिपेयर के बीच का अंतर न केवल कीमत में है, बल्कि Face ID और True Tone जैसे फीचर्स की सुरक्षा में भी है। ना AppleCare+ iPhone स्क्रीन टूटे तो क्या होगा अगर आपके iPhone पर AppleCare+ नहीं है और स्क्रीन टूट जाती है, तो रिपेयर कराना काफी महंगा पड़ सकता है। क्योंकि भारत में Apple की ऑफिशियल स्क्रीन रिप्लेसमेंट कीमतें 20 हजार से लेकर 38 हजार रुपये तक जाती हैं, जो कई लोगों के लिए बड़ा खर्च हो सकता है। किस iPhone की स्क्रीन बदलने में कितना खर्च नए iPhone मॉडल्स की स्क्रीन ज्यादा महंगी होती है। iPhone 15 Pro और Pro Max की स्क्रीन बदलवाने में 33 से 38 हजार रुपये तक लग सकते हैं। iPhone 14 और 13 सीरीज में ये खर्च थोड़ा कम, लेकिन फिर भी 22 से 35 हजार रुपये तक रहता है। वहीं, iPhone SE (तीसरी जनरेशन) की स्क्रीन सबसे सस्ती है, जिसे 12 से 15 हजार रुपये में बदला जा सकता है। ऑफिशियल रिपेयर इतना महंगा क्यों होता है एपल की ऑफिशियल रिपेयर में आपको ओरिजिनल OLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें सही ब्राइटनेस, ट्रू टोन सपोर्ट और वारंटी शामिल होती है। यही वजह है कि इसकी कीमत ज्यादा होती है, लेकिन क्वालिटी और सेफ्टी भी बनी रहती है। AppleCare+ है तो कितना फायदा अगर आपने AppleCare+ लिया हुआ है, तो स्क्रीन टूटने पर आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं। ऐसे में हर बार सिर्फ 2500 से 3000 रुपये देकर डिस्प्ले बदलवाई जा सकती है। इस प्लान में साल में दो बार एक्सीडेंटल डैमेज कवर मिलता है और रिपेयर एपल के एक्सपर्ट टेक्नीशियन करते हैं। स्क्रीन रिप्लेसमेंट कहां कराना सही iPhone की स्क्रीन हमेशा एपल ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर से ही बदलवाना सही माना जाता है। इससे फोन की वारंटी सुरक्षित रहती है। इससे फेसआईडी और ट्रू टोन जैसे फीचर्स सही काम करते हैं। लोकल रिपेयर सस्ता लेकिन जोखिम भरा टेक एक्सपर्ट का कहना है कि लोकल दुकानों पर स्क्रीन बदलवाना सस्ता जरूर लगता है, लेकिन इससे फोन की डिस्प्ले क्वालिटी खराब हो सकती है। कई बार Face ID काम करना बंद कर देता है और फोन की सिक्योरिटी पर भी असर पड़ता है। रिपेयर कराएं या नया iPhone खरीदें अगर आपका iPhone काफी पुराना है और स्क्रीन रिप्लेसमेंट का खर्च उसकी कीमत के बराबर पहुंच गया है, तो नया फोन लेना ज्यादा समझदारी हो सकती है। लेकिन अगर फोन नया है, तो ऑफिशियल रिपेयर ही सबसे सुरक्षित और सही विकल्प है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 00:09 IST
iPhone: आईफोन की स्क्रीन टूटी तो कितना है रिप्लेसमेंट का खर्च? जानकार उड़ जाएंगे होश! #TechDiary #National #ApplecarePlus #IphoneRepair #AppleIndia #GadgetNews #SubahSamachar
