Kangra News: शादियों के सीजन में निमंत्रण कार्ड ठग गिरोह फिर सक्रिय
धर्मशाला। शादियों के सीजन के शुरू होते ही साइबर ठग फिर से सक्रिय हो गए हैं। व्हाट्सएप पर निमंत्रण कार्ड की एपीके फाइल भेजकर लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। इस फाइल को डाउनलोड करते ही फोन हैक हो जाता है और बैंक खातों से जुड़ी गोपनीय जानकारी शातिरों के पास पहुंच जाती है।साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में भी इस तरह की शिकायतें मिलने लगी हैं। हालांकि अभी तक इस पैंतरे से बड़ी धनराशि की ठगी सामने नहीं आई है, लेकिन साइबर पुलिस ने आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। हाल ही में त्योहारी सीजन में भी फर्जी वेबसाइट और आकर्षक ऑफरों के नाम पर ठगी के प्रयास किए गए थे। अब त्योहारी सीजन समाप्त होते ही शातिरों ने शादी समारोहों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।एपीके फाइल के बहाने निमंत्रण कार्ड भेजकर ठग लोगों को जाल में फांसने का प्रयास कर रहे हैं। एएसपी साइबर क्राइम प्रवीण धीमान ने बताया कि जैसे ही लोग एपीके फाइल इंस्टॉल करते हैं, फोन की सुरक्षा पूरी तरह खतरे में आ जाती है। उन्होंने कहा कि अनजान नंबरों से आए निमंत्रण कार्ड फाइल को तुरंत डिलीट कर दें और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता ही साइबर अपराध रोकने का सबसे बड़ा हथियार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 17:18 IST
Kangra News: शादियों के सीजन में निमंत्रण कार्ड ठग गिरोह फिर सक्रिय #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
