Covid-19: कोरोना से जंग के लिए एक और टीका, 'iNCOVACC Vaccine' कोविन ऐप से जुड़ी, नाक से दी जाएगी खुराक

चीन में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 के कहर को लेकर दुनियाभर में हड़कंप के बीच देश में टीकाकरण को लेकर अच्छी खबर आई है। भारत बॉयोटेक कानाक से दिया जाने वाला टीका iNCOVACC (इनकोवैक) कोविन ऐप से लिंक हो गया है। हालांकि, इसकी कीमत व उपलब्धता का अभी खुलासा नहीं किया गया है। देश में अब कोरोना महामारी से जंग के लिए अनेक टीके उपलब्ध हैं, जो बेहद कारगर हैं। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी की इंट्रानेजल कोविड-19 रोधी वैक्सीन iNCOVACC शनिवार शाम को CoWin ऐप से लिंक हो गई। हालांकि, इसकी कीमतको लेकर अभी जानकारी साझा नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते इस पर फैसला आने की उम्मीद है। मंडाविया ने की थी घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कहा था कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में iNCOVACC को शामिल करने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने यह भी कहा था कि शुरुआत में वैक्सीन निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी और इसे CoWin ऐप में जोड़ दिया जाएगा। भारत बॉयोटेक ने इस नेजल वैक्सीन को वॉशिंगटन स्थित सेंट लुइस विश्वविद्यालय के सहयोग से तैयार किया है। भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला के अनुसार, 'इनकोवैक' कोविड के खिलाफ कारगर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 07:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Covid-19: कोरोना से जंग के लिए एक और टीका, 'iNCOVACC Vaccine' कोविन ऐप से जुड़ी, नाक से दी जाएगी खुराक #IndiaNews #National #SubahSamachar