Diarrhea: कब गंभीर हो जाता है डायरिया? दस्त होने पर ये सावधानियां कम कर सकती हैं आपकी समस्या

Severe Symptoms And Identification Of Diarrhea:इंदौर में दूषित पानी के सेवन से डायरिया के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान में 100 से अधिक मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। डायरिया जिसे सामान्य भाषा में 'दस्त' कहा जाता है, अक्सर लोग इसे मामूली मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन दूषित जल से होने वाला यह संक्रमण शरीर को अंदर से खोखला कर सकता है। जब शरीर से पानी और आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट्स (जैसे सोडियम और पोटेशियम) तेजी से बाहर निकलने लगते हैं, तो डिहाइड्रेशन की स्थिति पैदा होती है। अगर समय रहते उपचार न मिले, तो यह स्थिति गुर्दे फेल होने या 'हाइपोवोलेमिक शॉक' का कारण बन सकती है, जहां हृदय शरीर को पर्याप्त रक्त पंप करने में असमर्थ हो जाता है। विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों में यह संक्रमण बहुत तेजी से गंभीर रूप ले लेता है। ऐसे में यह समझना अनिवार्य है कि डायरिया कब एक मेडिकल इमरजेंसी बन जाता है और घर पर किन सावधानियों को बरतकर स्थिति को बिगड़ने से रोका जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 13:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Diarrhea: कब गंभीर हो जाता है डायरिया? दस्त होने पर ये सावधानियां कम कर सकती हैं आपकी समस्या #HealthFitness #National #इंदौरडायरियाआउटब्रेकताजासमाचार #IndoreDiarrheaOutbreakLatestNews #डायरियाकेगंभीरलक्षणऔरपहचान #SevereSymptomsAndIdentificationOfDiarrhea #गंदापानीपीनेसेहोनेवालीबीमारियां #DiseasesCausedByDrinkingContaminatedWater #डिहाइड्रेशनसेबचनेकेघरेलूउपाय #HomeRemediesToPreventDehydration #ओआरएसघोलबनानेकासहीतरीका #RightWayToPrepareOrsSolution #SubahSamachar