Indore News: रोड पार कर रहा युवक उछलकर गिरा, मौके पर मौत
अरंडिया बायपास के पास सड़क पार करते समय एक 23 वर्षीय युवक की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई। युवक गुना का रहने वाला था और पिछले एक साल से इंदौर में रहकर पढ़ाई और नौकरी कर रहा था। यह भी पढ़ें रणजीत हनुमान प्रभातफेरी के लिए उषा नगर-अन्नपूर्णा मार्ग पर ट्रैफिक रहेगा प्रतिबंधित युवक ने कुछ दिन पहले ही कॉलेज के पास लिया था कमरा जानकारी के अनुसार अभिषेक पिता अनिल रजक निवासी गुना ने कुछ दिन पहले ही कॉलेज और कार्यस्थल के पास कमरा किराए से लिया था, ताकि आने-जाने में सुविधा हो सके। पहले वह विस्तारा कॉलोनी में चाचा के साथ रहता था, जहां से कॉलेज दूर पड़ता था। ड्यूटी के बाद रोड पार करते समय हुई जोरदार टक्कर घटना सोमवार शाम की है जब अभिषेक ड्यूटी खत्म कर अपने किराए के कमरे की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सड़क पार कर रहा था, किसी अज्ञात वाहन ने उसे इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह कई फीट उछलकर सड़क पर जा गिरा। राहगीरों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 13:34 IST
Indore News: रोड पार कर रहा युवक उछलकर गिरा, मौके पर मौत #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
