Indore News: उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, सोमवार से हालात सामान्य होने की उम्मीद
देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से शुरू हुआ उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा और दिन भर में करीब 30 उड़ानें कैंसिल हो गईं। वहींरविवार को भी 24 उड़ानें निरस्त रहीं, जिससे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, इंडिगो में चल रहे संकट के कारण यह स्थिति बनी हुई है। सरकार द्वारा रोस्टर के नियम वापस लेने के बाद उम्मीद थी कि शनिवार से हालात सामान्य हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शुक्रवार की तुलना में संख्या कम होने के बावजूद रद्दीकरण जारी रहा। यात्रियों का हंगामा उड़ानों के अचानक निरस्त होने से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। इंडिगो के स्टाफ द्वारा सही और पुख्ता जानकारी न मिल पाने के कारण यात्री आक्रोशित होकर स्टाफ से भिड़ते नजर आए। यह भी पढ़ें चिंता: कंपनियों का एकाधिकार तोड़े भारत वरना अगला संकट होगा और भयावह, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की बड़ी चेतावनी अभी राहत मिलने की उम्मीद कम ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि शासन के नए नियमों के बाद क्रू की कमी का हवाला देते हुए इंडिगो ने 1 दिसंबर से उड़ानें रद्द करना शुरू किया था। भारी संख्या में उड़ानों के रद्द होने पर शासन ने नए नियमों को लागू करने की समय सीमा फरवरी तक बढ़ा दी है। हालांकि, इसके बावजूद व्यवस्था को पटरी पर आने में एक हफ्ते का समय लग सकता है। रोस्टर सिस्टम में बदलाव के लिए कंपनी को वक्त लगेगा, इसलिए यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वैकल्पिक मार्गों पर भी दबाव शनिवार को सुबह से देर रात तक 30 उड़ानें रद्द हो चुकी थीं और यात्रियों ने जमकर हंगामा किया, इसके बाद रविवार को भी यही हालात बने रहे। हवाई यात्रा बाधित होने के कारण यात्री मजबूरन सड़क और रेल मार्ग का रुख कर रहे हैं, लेकिन बसों और ट्रेनों में भी भीड़ होने के कारण सीटें मिलना मुश्किल हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:36 IST
Indore News: उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, सोमवार से हालात सामान्य होने की उम्मीद #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
