Indian Railways Data Leak: क्या IRCTC के सर्वर से लीक हुआ डेटा? रेलवे ने मीडिया में आई खबरों को किया खंडन

इंडियन रेलवे के तीन करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। मीडिया में आ रही इस तरह की खबरों को रेलवे ने खारिज किया है। रेलवे बोर्ड ने CERT-In को रेलवे पैसेंजर्स के डेटा लीक की संभावना का अलर्ट जारी किया था। सैंपल डेटा का विश्लेषण करने पर पाया गया है कि डेटा लीक का जो सैंपल डार्कवेब पर मौजूद है। उसका पैटर्न आईआरसीटीसी के एपीआई हिस्ट्री से मैच नहीं कर रहा है। ऐसे में ये डेटा आईआरसीटीसी के सर्वर से लीक नहीं हुआ है। वहीं, आईआरसीटीसी के बिजनेस पार्टनर्स को इस डेटा लीक की तत्काल जांच करने के लिए कहा गया है। आईआरसीटीसी के सभी बिजनेस पार्टनर्स से इस बात की तुरंत जांच करने के लिए कहा गया है कि क्या उनके यहां से कोई डेटा लीक हो रहा है। उनसे सुधारात्मक उपायों और परिणामों के बारे में आईआरसीटी को अवगत कराने को कहा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Indian Railways Data Leak: क्या IRCTC के सर्वर से लीक हुआ डेटा? रेलवे ने मीडिया में आई खबरों को किया खंडन #IndiaNews #National #SubahSamachar