Jemimah: एंग्जाइटी ने रोका रास्ता पर हिम्मत न हारीं जेमिमा, ऐतिहासिक मैच में दिखा भारतीय शेरनी का दबदबा
Jemimah Rodrigues Mental Health:महिला क्रिकेट विश्वकप का खुमार इस समय पूरे देशभर में देखा जा रहा है। गुरुवार (30 अक्तूबर) की रात हर क्रिकेट प्रेमी को भावुक कर देने वालीथी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम कीखिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में वैसे तो पूरी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, पर जो काम जेमिमा रोड्रिग्स ने किया वो हमेशा-हमेशा के लिए याद किया जाता रहेगा। जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 127 रनों की पारी खेली और भारत को मैच जिताया। मैच के बाद बातचीत के दौरान जेमिमा की आंखों से बह रहे आंसू इस बात की गवाही दे रहे थे कि इस सफलता के पीछे कितना संघर्ष रहा है। जेमिमा ने मैदान में तो टीम को जिताने के लिए खूब मेहनत की है, पर पर्दे के पीछे उनकी व्यक्तिगत जिंदगीमें भी लंबा संघर्ष रहा है। 134 गेंदों में उनकी नाबाद 127 रन की पारी, जिसने भारत को फाइनल में पहुंचाया, सिर्फ कौशल की ही नहीं, बल्कि विशुद्ध मानसिक शक्ति की भी जीत थी। पर ये सब इतना आसान था नहीं। जेमिमा लंबे समय तक मानसिक स्वास्थ्य विकारों का शिकार रही हैं, हालांकि इससे उबरते हुए उन्होंने न सिर्फ खुद का बल्कि पूरे भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 13:06 IST
Jemimah: एंग्जाइटी ने रोका रास्ता पर हिम्मत न हारीं जेमिमा, ऐतिहासिक मैच में दिखा भारतीय शेरनी का दबदबा #HealthFitness #National #JemimahRodrigues #JemimahRodriguesAnxiety #जेमिमारोड्रिगेज #AnxietyAndDepression #IndiaVsAustraliaSemiFinal #भारतऔरऑस्ट्रेलिया #WomenWorldCup #SubahSamachar
