IND vs SA वनडे: '16 मिनट में बिके थे 18 हजार टिकट' आज शाम पांच बजे फिर से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीन दिसंबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। टिकट की भारी मांग को देखते हुए दूसरे चरण की ऑनलाइन बुकिंग 28 नवंबर शाम 5 बजे से दोबारा शुरू की जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने टिकट बिक्री की जिम्मेदारी पहले की तरह टिकटजिनी डॉट इन को सौंपी है। पहले चरण की बुकिंग 22 नवंबर को शुरू की गई थी, लेकिन मात्र 16 मिनट में ही 18 हजार टिकट बुक हो जाने के बाद सर्वर पर अत्यधिक दबाव बढ़ने की आशंका के चलते बुकिंग पोर्टल को बंद करना पड़ा। संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया था कि जिस तरह से अचानक ट्रैफिक बढ़ा, उससे सिस्टम ठप होने का खतरा था, इसलिए बुकिंग को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। इस बार भी एक व्यक्ति अपने एक आईडी से अधिकतम चार टिकट ही खरीद सकेगा। ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों को फिजिकल टिकट प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल के साथ रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के टिकट काउंटर तक आना होगा। काउंटर 24 नवंबर से खुला हुआ है और यह 2 दिसंबर की शाम तक जारी रहेगा। स्टेडियम की क्षमता 50 हजार से अधिक है, लेकिन क्रिकेट संघ ने लगभग 46 हजार टिकटों की बिक्री की बात कही है। इनमें से 22 नवंबर को ऑनलाइन बुक किए गए टिकटों में से 12 हजार 600 फिजिकल टिकट जारी भी कर दिए गए हैं। शहर से बाहर रहने वाले दर्शकों के लिए इस बार किसी भी दूसरे जिले या राज्य में टिकट वितरण केंद्र उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे उन्हें रायपुर आकर ही टिकट लेना होगा। वहीं, मैच वाले दिन स्टेडियम परिसर के आसपास फिजिकल टिकट उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इस पर अभी आधिकारिक स्पष्टता नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 10:13 IST
IND vs SA वनडे: '16 मिनट में बिके थे 18 हजार टिकट' आज शाम पांच बजे फिर से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar
